राजनगर Pitambar Soy
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजनगर ब्लॉक मैदान में सोमवार को जनता और प्रशासन के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासन और जनता की टीम ने पूरे उत्साह के साथ मैच खेला. पहले हाफ में प्रशासन की पब्लिक टीम पर हावी रही और 1- 0 से आगे चल रही थी, परंतु दूसरे हाफ में पब्लिक टीम ने जोर लगाते हुए एक गोल दाग कर मैच ड्रा पर ला खड़ा किया.
इसके बाद फिर और एक गोल दाग कर पब्लिक टीम 2-1 से विजयी रही. मैच कुल 45 मिनट का खेला गया. के दौरान सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. खेल के दौरान डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. उनकी कलात्मक खेल और ऊर्जा के सब कायल हुए.
बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सीओ धनजंय ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. मैदान के बाहर प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाती नजर आईं. मैच में प्रशाशन की ओर से बीडीओ डांगुर कोड़ा (कैप्टन), सीओ धनजंय कुमार, डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, सावन सोय, मनोज तियु, आदित्य कुमार तुम्बली, शेखर टुडू, सोमचंद टुडू, बादल टुडू, आंतु हेम्ब्रम, निरंजन टुडू, अजय टुडू, घासीराम महतो, ब्रजेश रॉय, छूटू टुडू, करण टुडू, कैलाश महतो, बाउरी टुडू, सरोज कुमार तांती, सानो टुडू, बीरेंद्र दास शामिल थे. वहीं पब्लिक टीम की ओर से प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू (कैप्टन), पूर्व प्रमुख विशु हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, डोमन महतो, प्रकाश महतो (गोलकीपर), मनोज महतो, जितेन महतो, सुरेंद्र मार्डी, रविकांत गोप, पीताम्बर सोय, रवि महतो, पप्पू राय, नेपाल महतो, रमेश हांसदा, दिलीप महतो, सालखन टुडू, सिविल देवगम, अमित महतो आदि शामिल रहे. वहीं मैच रेफ्री की भूमिका जोंजे टुडू ने निभाई. मंच का संचालन दिनेश महतो ने की. फ्रेंडली मैच देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग दर्शक के रूप में शामिल रहे. विजेता टीम को प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू के हाथों ट्राफी प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता प्रशासन की टीम को राजनगर पंचायत की मुखिया राजो टुडू के हाथों ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया.
मौके पर प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि कई सालों बाद राजनगर में पब्लिक और प्रशासन के बोच दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ है. ऐसे कार्यक्रमों से जनता और प्रशासन के बीच अच्छा रिश्ता कायम होता है. ताकि जनता और प्रशासन समन्वयक स्थापित कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाएं. कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेवी केपी सोरेन, सावन सोय, मोतीलाल गौड़, पप्पू राय समेत ब्लॉक एवं अंचल के कर्मियों एवं अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.