राजनगर/ Ravikant Gope द टाइगर आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी गमदेसाई की ओर से स्व. रामदू हांसदा के 39 वें पुण्यतिथि के मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 64 टीमों ने भाग लिया.
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित रहे. कमेटी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन समेत सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि चम्पाई सोरेन ने कहा कि खेल की प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्र में भी छुपी हुई है. इन खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर दर्शकों की भीड़ में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. बढ़िया खेलने वाले खिलाड़ी पेशेवर खिलाड़ी के रूप में भी अपना रोजगार पा सकते है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छे प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है. अच्छा प्लेटफार्म मिलने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक नहीं सकता है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार झारखंड टाइगर जादुगोड़ा को एक लाख रुपए एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार टेल्को जमशेदपुर को सत्तर हजार रुपए एवं ट्राफी, तृतीय पुरस्कार कुंकल स्टार नादुप को पचास हजार रुपए, चतुर्थ पुरस्कार महली ब्रादर्श को चालीस हजार रुपए, पंचम पुरस्कार एसके करमघुटू को बीस हजार रुपए, षष्ठम पुरस्कार लेट उदय नाथ हेम्ब्रम मेमोरियल को बीस हजार रुपए, सप्तम पुरस्कार केके ब्रादर्श अंडर 17 को बीस हजार रुपए, अष्टम पुरस्कार एसएसएमएम बान्दु को बीस हजार रुपए अतिथि के हाथों दिया गया.
मौके पर मुख्य रूप से मंत्री पुत्र बाबलू सोरेन, गुरु प्रसाद महतो, मुखिया राजो टुडू, नमिता सोरेन, जिप सदस्य श्रीमती सुलेखा हांसदा, मालती देवगम, सुराय मुर्मू , हीरालाल सतपथी, जयराम मुर्मू, रीना आदित्य आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे क्लब के अध्यक्ष सामुराम टुडू, उपाध्यक्ष सुखलाल टुडू, सचिव अर्जुन मुर्मू , चामरू टुडू, चन्द्र मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा.