राजनगर (पीतांबर सोय) टाइगर आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी, गमदेसाई राजनगर की ओर से आयोजित दो दिवसीय रामदू हांसदा मेमोरियल फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, मुखिया राजो टुडू, हीरालाल सतपथी, सानद आचार्य(टूलू) शरीक हुए.

फाइनल मुकाबला केरला ब्लास्टर एवं जयपाल एसपीटी क्लब करनडीह के टीमों के बीच हुआ. मंत्री चंपई सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और फुटबॉल किक मारकर खेल का शुभारंभ किया.
देखें video
इस दौरान खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार हर वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम कर रही है. यह आपकी सरकार है. खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सरकार सीधी नियुक्ति दे रही है. इसलिए खिलाड़ी खेल भावना से खेलें और खेल को सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित ना रखें. करियर के रूप में अपनाएं और अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करें. सरकार खिलाड़ियों की भविष्य के सुरक्षा का काम कर रही है. साथ ही झारखंड सरकार ने पिछले ढाई तीन सालों में जिस तरह के निर्णय लिए हैं. उससे राज्य को एक अलग पहचान मिली है. हर विभाग के कर्मचारियों की मांगे हेमंत सरकार पूरी कर रही हैं. साथ ही जनता से किया हर वादा निभा रही है. स्थानीय नीति और ओबीसी को आरक्षण के मामले में भी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. राजनगर के एसएस प्लस टू हाईस्कूल एवं कालाझरना गमदेसाई फुटबाल ग्राउंड में खेले गए दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आनंद उठाने दूर दराज से हजारों लोग पहुंचे थे. विजेता टीम को पचास हजार नगद, खस्सी ट्राफी एवं एवं उपविजेता चालीस हजार नगद, खस्सी ट्राफी प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में कुल 72 टीमो ने हिस्सा लिया.
