राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के मातकमबेड़ा में वीर शहीद डिबा किशुन मेमोरियल के 68 वें वर्षगांठ एवं क्लब के संस्थापक स्वर्गीय करन हांसदा की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन के सबसे छोटे पुत्र आकाश सोरेन शरीक हुए.
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर झामुमो के केन्द्रीय सदस्य गोपाल महतो मौजूद थे. प्रतियोगिता के फाइनल में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को गोलपोस्ट की ओर किक मार कर मंत्री पुत्र आकाश सोरेन ने फाइनल खेल का शुभारंभ किया. वहीं इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. ग्रामीण बच्चे एवं युवा चाहे फुटबॉल हो, क्रिकेट हो, हॉकी हो या कोई भी अन्य खेल संसाधन के अभाव के वावजूद अच्छा प्रदर्शन करते हैं. बस उन्हें उचित मंच की आवश्यकता है. खेल के क्षेत्र में भी असीम सम्भवनाएँ हैं.
Video
सरकार अब खिलाड़ियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए खेल कोटा से सीधे नियुक्तियां कर रही है. इसलिए सभी खिलाड़ी मन लगाकर खेलें और करियर की दृष्टिकोण से खेलें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
प्रतियोगिता में महेश स्पोर्टिंग की विजेता, उपविजेता जामा स्पोर्टिंग पहाड़पुर एवं थर्ड में एक्स ग्रुप की टीम रही. सभी को अथितियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस दौरान पूर्व सचिव छोटाई सोरेन, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सक्रिय सदस्य सुकलाल सोरेन, नरेश चंद्र सोरेन, मंगलचंद सोरेन, शुकुल किस्कू, चंद्र मार्डी, शंकर सोरेन, पूर्ण चंद्र सोरेन,आदि उपस्थित थे.
video