राजनगर: प्रखंड सभागार में मंगलवार को नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की प्रशासन के साथ पहली मासिक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने की. जिसमें उपप्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, बीईईओ सुनील कुमार केशरी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, पीएम आवास के को- ऑर्डिनेटर सावन सोय, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, बीटीएम अमिताभ माझी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.
सर्वप्रथम बैठक में पंचायत समिति सदस्यों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद बारी से विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं से पीएस मेम्बरों को अवगत कराया. बैठक में बिजली की आंख मिचौली का मुद्दा छाया रहा. विगत एक सप्ताह से राजनगर में लचर विद्युत आपूर्ति को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई.
हालांकि बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे थे. इसके अलावे पशुपालन, पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग से भी अधिकारी नदारद रहे. जिससे प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने नाराजगी जताई. अगले बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बीडीओ का निर्देश दिए. अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए प्रोसिडिंग करने की बात कही. बैठक में सदस्यों ने पीडीएस दुकानदारों द्वारा समय पर राशन वितरण न करने का मुद्दा उठाया. सदस्यों का कहना है कि पीडीएस दुकानदारों को निश्चित समय सीमा के भीतर राशन वितरण सुनिश्चित कराएं ताकि जनता को तकलीफ न हो.
इस दौरान बीईईओ सुनील कुमार केशरी ने शिक्षा विभाग से संचालित मिड डे मील, विद्यालय प्रबंधन समिति और माता समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में बीडीओ ने पिछले पंचायत समिति के कार्यकाल में 15 वें वित्त आयोग से कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. कितना पूर्ण है कितना अपूर्ण है. निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द अपूर्ण योजनाओं को पूरा किया जाए. साथ ही प्रखंड स्तर से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं से समिति सदस्यों को अवगत कराया. इसी तरह मनरेगा, पीएम आवास, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभिन्न विभागों की जानकारी पीएस मेंबरों को दी गई. इस दौरान पीएस मेम्बर मानस रंजन दाश, सोमबारी बारी, नारायण महतो, दिनेश प्रधान, मुनिराम हेम्ब्रम, मनोज महतो, रवि महतो, झपिला मुर्मू सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन