राजनगर (पीताम्बर सोय) राज्य सरकार के नई दिशा निर्देश के मुताबिक अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर माह 21 तारीख को परिवार कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वुधवार को राजनगर सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर परिवार कल्याण दिवस मनाया गया.
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम का उद्देश्य सीमित परिवार के लिये इच्छा शक्ति जागृत करना है. एक परिवार में संतानों की संख्या दो तक सीमित हो, ताकि उपलब्ध संसाधनों में दम्पति बच्चों का भली-भाँति पालन पोषण कर सकें. संतानोत्पत्ति के बीच अंतराल हो. जिससे मां के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े और बच्चे की देखभाल भी उचित रूप से हो सके. कार्यक्रम के तहत नव दम्पतियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को परिवार कल्याण के बारे में जागरुक किया गया.
परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई. साथ ही उन विधियों का इस्तेमाल कर परिवार को सीमित करने को प्रेरित किया गया. अगले माह से प्रखंड के झलक, जुमाल, टंगरानी, केन्दमुंडी, चन्दनखिरी,व छोटा पहाड़पुर उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर, बी.कुटुम व चालियामा तथा राजनगर सीएचसी में परिवार कल्याण दिवस मनाया जाएगा.
कार्यक्रम में डॉ. एसएम देमता, डॉ. विकास मोदक, बीपीएम पंकज कुमार, एमपीडब्ल्यू राजकिशोर महतो, डेविड मुर्मू, खुदिया हेम्ब्रम, एएनएम काजल किरण हांसदा, पदमा मुंडा, सावित्री उग्रसांडी आदि उपस्थित थे.
बाईट
डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी- सीएचसी- राजनगर)