राजनगर/ Ravikamt Gope प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत हेंसल गांव मे बुधवार को तीन भाइयों में जमीन व मकान विभाजन को लेकर आपसी विवाद की स्तिथि बन गई, जिसको लेकर बड़े भाई छायाकांत नंद ने मीडिया के माध्यम से जमीनी विवाद सुलझाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है. बड़े भाई छायाकांत नंद और मझले भाई विभूति भूषण नंद ने मीडिया के समक्ष कहा कि हम तीन भाई स्व. किंकर नंद के पुत्र है जिसमे मैं बड़ा बेटा छायाकांत नंद, मझला विभूति भूषण नंद एवं छोटा अनन्त नारायण नंद है.
आज से चालीस वर्ष पहले हम तीनो भाइयों ने हेंसल में एक मारवाड़ी से जमीन खरीदा था, जिसमे मैं (छायाकांत नंद) जमीन खरीदने की राशि जमीन विक्रेता को दी थी, लेकिन मैं ओडिसा में कार्यरत था, तो दलील बनाते समय मेरी अनुपस्थिति में मेरे दोनों भाइयों के नाम दलील में दर्ज हो गया. मेरा नाम भी दलील में लिखा हुआ है, लेकिन उसे लाल पेन से काटा गया है, जिस कारण अब मेरे सबसे छोटे भाई अनन्त नारायण नंद की पत्नी और उनका दमाद जमीन और मकान में हमारी सहमति के बिना अपना हक जता रहा है, और हमे धमकी दी जा रही है. जिस कारण मैं और मेरे मझले भाई विभूति भूषण नंद ने मीडिया के माध्यम से राजनगर अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है, ताकि हम तीनों भाइयों के सहमति के बिना जमीन व माकन का विभाजन ना हो सके, और तीनों भाइयों की सहमति के बिना इस जमीन पर किसी भी तरह के खरीद बिक्री पर रोक लगाई जा सके.