राजनगर/ Rasbihari Mandal सरायकेला- खरसावां पुलिस प्रशासन की विफलता का एक नजारा आज आपको हम दिखाने जा रहे हैं. जहां बड़े पैमाने पर अफीम की खेती का खुलासा हुआ है. आपको बता दे पहली बार राजनगर इलाके में अफीम की खेती का खुलासा हुआ है. यह इलाका मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का इलाका है. अबतक कुचाई क्षेत्र में अफीम की खेती होती थी, मगर अब अफीम माफियाओं ने राजनगर को नया ठिकाना बनाया है. यहां के किसानों ने अपनी आय को दुगुना करने का जो रास्ता चुना है निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि झारखंड का भविष्य अंधकारमय होने जा रहा है.
आपको बता दें कि ये जो इलाका है यह राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत अंतर्गत चापड़ा गांव से सटे खरकाई नदी के तट का है. यहां सैकड़ों हेक्टेयर जमीन में अफीम की खेती हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी भनक न तो पुलिस के पास है ना ही प्रशासन को. सबसे पहले इसका खुलासा इंडिया न्यूज वायरल ने किया है इसे आप भी देखें.