राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत के पूर्व मुखिया सिलमोहन पूर्ति का शुक्रवार रात्रि लभगभ 2 बजे टीएमएच में निधन हो गया. वे लगभग 48 साल के थे. गुरुवार को अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. लेकिन शुक्रवार रात दो बजे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.
सीलमोहन पूर्ति के असमय निधन से उनको जानने एवं चाहने वालों में शोक की लहर है. सिलमोहन पूर्ति पोटका पंचायत के डीपासाई गांव के निवासी थे. वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में पोटका से मुखिया निर्वाचित हुए थे. इस वर्ष भी चुनाव लड़े थे. दूसरे नम्बर पर रहे. सिलमोहन एक मिलनसार व्यक्ति थे. वे अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों का भरापूरा परिवार छोड़ गए. जिसमें तीन बेटी हैं और एक बेटा है. सिलमोहन का सरकारी पीडीएस दुकान है. इसके अलावे सीमेंट दुकान भी संचालित करते थे. उनके असमय निधन से परिवार में मातम छाया हुआ है. शुक्रवार को ही पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.