राजनगर (पीताम्बर सोय) देश की जनता महंगाई से कराह रही है. रसोई गैस , पेट्रोल, डीजल से लेकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बेहताशा वृद्धि से गरीब ही नहीं माध्यम वर्ग भी परेशान है. उक्त बातें पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कही. जमशेदपुर जाने के दरम्यान मधु कोड़ा सोमवार को राजनगर में रुके और कार्यकर्ताओं से मिले.


इस दौरान मधु कोड़ा केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई एवं अन्य मुद्दों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है. भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे आपार जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई है और अनर्गल बयानबाजी कर यात्रा को बदनाम करने की कोशिश में लगी है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से ब्लॉक और अंचल में जनता के कार्य समय पर हो रहे हैं या नहीं, इसे देखने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव में जाकर जनता की जन समस्याओं को निदान करने के लिए आवश्यक पहल करने का कहा. कहा कि जनता का काम होगा तो निश्चित ही जनता के साथ आपका जुड़ाव होगा। मधु कोड़ा ने कहा कि क्षेत्र में कई गांवों में ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, जिसे सांसद गीता कोड़ा ने विभाग को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया है. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, बीस सूत्री सदस्य पप्पू राय, जितेन महतो, श्यामपद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.
