राजनगर/ Rasbihari Mandal पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने शनिवार को राजनगर में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली लगभग दस करोड़ की तीन सड़कों का शिलान्यास किया. जिसमें पहला केन्दमुंडी स्कूल से बुरुडीह चौक होते हुए बड़ा धोलाडीह, छोटा धोलाडीह पथ(4.0 किमी ), जिसकी लागत 3.98 करोड़ रुपए. दूसरा धोलसोरा चौक से मुचियासाई होते हुए ईटापोखर पथ(4.0किमी ), जिसकी लागत 3.52 करोड़ रुपए तथा तीसरा टांगरानी से बाना पंचायत भवन तक (2.0 किमी), जिसकी लागत 2.67 करोड़ रुपए शामिल हैं. इसके संवेदक उमेश सिंहदेव हैं.


इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि यह सभी सड़कें उनके मुख्यमंत्रित्व काल में स्वीकृत हुई थी. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कई सड़कों को मंजूरी दी थी. आज कार्य धरातल पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही उन्होंने आदिवासियों का धर्मांतरण एवं बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम को और तेज करते हुए पूरे राज्य में आंदोलन को धार देने की बात दोहराई. वहीं उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दु:ख जताया और कहा देश के प्रधानमंत्री इस पर नजर बनाए रखे हैं. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, चंपाई पुत्र बबलू सोरेन, मिथुन कुम्भकार, सांसद जोबा माझी के प्रतिनिधि रामजीत हांसदा, हीरालाल सतपथी, करमुचरण पान, सुरई मुर्मू, हरेकृष्ण प्रधान, दिलीप राउत, बलदेव मंडल, मोतीलाल महतो, जयराम मुर्मू,भक्तु,भीमसेन मंडल,रोहित महतो, मार्डी, सोनाराम मुर्मू, रघु मार्डी, श्याम टुडू सहित कई उपस्थित थे.
