राजनगर Report By Rasbihari Mandal सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत मुरुमडीह गांव में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के तालाब के किनारे एक भव्य शिव मंदिर निर्माण हेतु आधारशिला रखी.
बता दें कि मुरुमडीह गांव में राधा- कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए थे. सबसे पहले 11 छोटी- छोटी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा हुई, वहीं चम्पई सोरेन भोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद ग्रामीणों की मांग पर पैदल ही तालाब के समीप पहुंचे. यहां ग्रामीण महिलाओं ने चम्पई सोरेन से तालाब के समीप शिव मंदिर बनवाने की मांग की. वहीं चम्पई सोरेन ने जल्द इस स्थान पर भव्य शिव मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने का अश्वाशन दिया. इस मौके पर विशेषकर महिलाओं में उत्साह देखा गया. महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चम्पई सोरेन का आभार प्रकट किया.