राजनगर सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के भुईंयानाचना गांव में 11 हजार वोल्ट की बिजली तार 10 फिट ऊपर झूल रही है. जो खतरे को आमंत्रण दे रही है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत भुईंयानाचना गांव में करीब 10 साल पहले ही बिजली पहुंची है। जहां गांव से जमशेदपुर जाने का एक ही रास्ता है. इसी रास्ते से लोगों का आना जाना रोज का लगा रहता है. लगभग 10 से 11 फीट ऊपर में 11000 वोल्ट की तार झूल रही है, इससे लोगों में दहशत का माहौल छाया हुआ है.
वहीं ग्रामीण प्रकाश महतो ने बताया कि तार इतना नीचे झूल रही है, कि इससे कभी भी कोई दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. ट्रैक्टर या कोई बड़ी गाड़ी अगर नीचे से पार हो है, तो थोड़ी सी असावधानी बड़ी घटना का ले सकती है.
Video
वहीं उन्होंने कहा कि गांव में बिजली पहुंचे करीब 10 साल हो चुके हैं . परंतु मेंटेनेंस के लिए बुलाने पर भी कोई मिस्त्री नहीं आते हैं. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस बिजली व्यवस्था को ठीक किया जाए, अन्यथा कभी भी यहां पर हादसा हो सकता है.
प्रकाश महतो (ग्रामीण)
विज्ञापन
विज्ञापन