राजनगर/ Ravikant Gope अंजुमन मुस्लिम कमिटी द्वारा शोभापुर में हर्षोउल्लास के साथ पैगंबर हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैह वसल्लम के जन्मदिन पर शोभापुर वालों ने मदरसा गुलशने रजा से जुलूस निकाला, जो शोभापुर गांव होते हुए कब्रिस्तान तक पहुंची.

जहां सभी ने देश दुनिया में गुजरे हुए मुर्दों के मगफिरत के लिए दुआ मांगी एवं अपने देश- परदेश के लिए अमन- चैन, सुख- शान्ति और आपसी सोहार्द बनाए रखने के लिए दुआ मांगी गई. इस दौरान झमाझम बारिश होती रही, लोग छाता लेकर जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में सभी को फल फ्रूट्स और सीरनी बांटी गई. वहीं राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार दल बल के साथ जुलूस के दरमियान मौजूद रहे, ताकि सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकाला जा सके. मौके पर शोभापुर मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल कलाम साहब, मोआजजिन मोलबी सहरुद्दीन साहब, सदर शेर मोहम्मद, साबिक सदर समसुल हक, सेक्रेटरी मुस्ताहब हुसैन, आफताब खान, शाहबाज, मोहम्मद अलीम, मकसूद आलम, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सबूर, मोहम्मद अमीन, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद सेराज, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद अनीस आलम, जमील, अतिउल्ला, साजिद, सरफराज, कैफ फैजल, मोहम्मद जहीरूद्दीन, नदीम, जाकिर हुसैन, आमिर ख़ान, मुख्तार हुसैन, सबिरुद्दीन, इदरिस साहब, आजाद अली, आदि मौजूद रहे.
