राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को प्रथम एजुकेशन संस्था की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच हेल्थ केयर कोर्स जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए ) का सर्टिफिकेट वितरण किया गया. इस समारोह में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन सोरेन एवं प्रथम एजुकेशन संस्था के क क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार पासवान, राज्य प्रमुख बुलबुल कुमार दास, क्लस्टर प्रमुख बुद्धदेव लोहार, यूथ प्रशिक्षक ननकी सोरेन एवं राजनगर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक बासुदेव प्रधान व रेणुका सोरेन उपस्थित थे.
अभ्यर्थियों के बीच डॉ अर्जुन सोरेन प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि प्रथम एजुकेशन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीडीए का प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवतियों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर पैदा कर रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. यहीं से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पहले बैच के कई अभ्यर्थी आज दिल्ली, मुंबई, पुणे में जॉब कर रहे हैं और अपनी एवं परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं.
इस दौरान 17 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही द्वितीय बैच के लिए 15 नए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई. कार्यक्रम में चित्रश्री टुडू, गंगा रानी मुर्मू, रंगोबती महतो, सरिता प्रधान, सुभद्रा लोहार, गुरबारी हांसदा, मनीषा उरांव, बेबी महतो, सीमा तिर्की बाहमनी हांसदा, दुषी सोय, क्षीता मुर्मू, सरिता बिरूवा, बिना गोप, रिना मार्डी, हीरा टुडू, प्रियंका कुजूर, सालगे मार्डी, अनीता महतो, नीलम महतो, ममता महतो उपस्थित थे.