राजनगर/ Pitambar Soy लोकसभा चुनाव 2024 के संसदीय चुनाव में सिंहभूम सीट से चुनाव लड़े राजनगर के दुर्गालाल मुर्मू ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दुर्गालाल मुर्मू राजनगर के बेडाकुदर गांव के रहने वाले है. दुर्गालाल मुर्मू सिंहभूम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. उन्हें भारत आदिवासी पार्टी का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने इस सीट से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी व चित्रसेन सिंकू से ज्यादा वोट हासिल किया था.
जहां पहली बार लड़े दुर्गालाल को 4924 प्राप्त हुए. वहीं पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी को 2615 व पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू को 3210 वोट ही मिले. इससे उत्साहित दुर्गालाल ने कहा कि वे अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. विधानसभा के हर गांव और बूथ तक पहुंचेंगे. हमारा मुख्य एजेंडा रोजगार व शिक्षा रहेगा. उन्होंने कहा कि सरायकेला विधानसभा को युवा सोच की जरूरत है. आदित्यपुर काफी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. यहां रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, मगर फिर भी युवा रोजगार की तलाश अन्यत्र पलायन कर रहे हैं. यह सबसे बड़ा चिंता का विषय है.
सरायकेला विधानसभा को विकल्प की आवश्यकता है. वर्तमान सीएम लगातर 30 सालों से यहाँ प्रतिनिधित्व रहे हैं, लेकिन अभी भी क्षेत्र का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र की जनता अभी भी रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं से झूझ रहे हैं.