राजनगर: (Pitambar soye)राजनगर प्रखंड के ब्लॉक मैदान में आयोजित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से 1964 से पूजा का आयोजन हो रहा है. इस बार भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. रविवार को सप्तमी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. राजनगर मुख्यालय में होने वाले इस दुर्गोत्सव में अष्टमी एवं नवमी को भारी भीड़ उमड़ती है. पूजा में दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावे फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है.
इधर राजनगर प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. ईचा, बड़ा कुनाबेड़ा, सोसोमली, एदल एवं रंजड़ में भी धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. इधर पूजा को लेकर पुलिस एवं प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूजा पंडालों की गश्त कर रही है. राजनगर में विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए बीडीओ डांगुर कोड़ा को जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.