राजनगर: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कटंगा पंचायत अंतर्गत उलीडीह टोला रुगड़ीसाई में विगत दिनों आई तेज आंधी तूफान से मुखिया फंड से स्थापित सोलर पानी टंकी उड़ गया है. टंकी के ऊपर लगे सारे सोलर पैनल व सिंटेक्स गिरे पड़े हैं. परंतु अभी तक कोई सुध लेने वाला नहीं. जिस कारण रुगड़ीसाई टोला के 32 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.
पेयजल को लेकर मात्र एक ही चापाकल पर निर्भर हैं. इसी चापाकल पर सौर ऊर्जा के माध्यम से लोगों को पानी मिल रहा था. अब चापाकल हिलाकर पानी निकालना पड़ रहा है. जिसमें रोज सुबह से पानी लेने के लिए लाइन लगनी पड़ती है. गांव के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य सुनीता बास्के ने कहा कि आंधी से पानी टँकी गिर गया है. लेकिन अभी तक कोई सुध लेने वाला नहीं है. गांव के लोग पेयजल को लेकर हाहाकार कर रहे हैं. सुनीता ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी टंकी मरम्मत कराने की मांग की.