राजनगर (Pitambar Soy) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में राजनगर प्रखंड के गम्हरिया पंचायत भवन में एक दिवसीय एसटीटीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने किया.
उन्होंने अपने उद्धबोधन में डिजिटलाइजेशन पर प्रकाश डालते हुए इसे आधुनिक भारत के विकास के लिए नितान्त जरूरी बताया. देश में हो रहे आधुनिक बदलाव जैसे डिजीटल इंडिया, ऑन लाईन कार्य पद्धति, ई- गवर्नेंस तथा करेन्सी नोट के प्रचलन को कम करने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें ग्रामीण श्रम शक्ति की समुचित भागीदारी आवश्यक है, जो केवल शिक्षा तथा जागरूकता के बल पर ही सम्भव हो सकता है. उन्होंने प्रतिभागियों को जीवन को सरल तथा आधुनिक बनाने के लिए अपने आप को विज्ञान से जोड़ने को कहा. श्री गोप ने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता की कमी के कारण लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं.
उन्होंने ई-श्रम कार्ड तथा बी ओ सी लेबर कार्ड का लाभ उठाने के लिए निबन्धन करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वव्यक संतोष कुमार महतो ने किया. उन्होंने झारखंड स्टेट डेवलपमेंट कौशल विकास योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आधार संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया. मौके पर ग्राम प्रधान रतिराम मुर्मू, प्रखण्ड के श्रमिक मित्र धीरज महतो, समाजसेवी अन्नू गौड़,माही मुर्मू तथा दिपाली टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा.