राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपोसी व विक्रमपुर में डायरिया के प्रकोप से 21 लोग पीड़ित हैं. रविवार को लक्ष्मीपोसी में 10 डायरिया पीड़ित मिले थे. जिनको इलाज के लिए स्थानीय पीएस मेम्बर नारायण महतो के सहयोग से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया था.
लक्ष्मीपोसी से सरायकेला सदर अस्पताल राजनगर सीएचसी के मुकाबले अधिक नजदीक होने के कारण आनन फानन में पीड़ितों को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है. जैसे ही स्थानीय सीएचसी को सूचना मिली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम के निर्देश पर रविवार को मेडिकल टीम लक्ष्मीपोसी गांव पहुंची. दूसरे दिन सोमवर को भी गांव में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. मेडिकल टीम में शामिल डॉ. एसएम देमता ने बताया कि पहले दिन लक्ष्मीपोसी में दस लोग डायरिया से आक्रांत थे.
दूसरे दिन और आठ लोग डायरिया पीड़ित मिले हैं. साथ ही पास के गांव विक्रमपुर में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 3 लोग डायरिया पीड़ित पाए गए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है. मरीजों का उचित इलाज हो रहा है. जिससे कहा जा सकता है कि स्थिति नियंत्रण में हैं. राजनगर सीएचसी से सोमवार को तीन डायरिया पीड़ितों को स्वास्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं विक्रमपुर से एक मरीज भर्ती हुआ है. बाकी पीड़ितों का सरायकेला में इलाज चल रहा है. अभी दोनों गांव में कुल 21 लोग डायरिया पीड़ित हैं. जिनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. लक्ष्मीपोसी एवं विक्रमपुर में मेडिकल टीम ने 209 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां दी है. साथ ही लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है. इंफेक्शन का कारण पानी या खानपान में गड़बड़ी हो सकती है. लोग बता रहे हैं कि किसी होटल में आलूचोप वगैरह खाने से कुछ लोगों की पेट गड़बड़ हुई है.