राजनगर : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को राजनगर प्रखंड कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त सबसे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. यहां प्रखंड व अंचल के कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में उपायुक्त ने बीडीओ सह प्रभारी सीओ डांगुर कोड़ाह को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बीडीओ को योजनाओं की वस्तुस्थिति जनने समझने के लिए निरंतर क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी कर्मचारी उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की शालीनता के कायल हुए. इसके बाद उपायुक्त राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उपायुक्त मरीजों के बैठाए जाने वाली कुर्सी पर बैठ गए और डॉक्टरों द्वारा मरीजों को कंसल्ट( देखने) करने की प्रक्रिया को देखा.
साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से भी मरीजों को उपचार के उपाय बताए. इसके बाद रिशेप्सन की स्थिति देखी. यहां रिशेप्सन पर बैठी नर्सों से सवाल जवाब किया. रिशेप्सन पर कई ट्रेनी नर्सों को एक साथ देखा तो उन्हें वार्डों में मरीजों के साथ अधिक समय बिताने का निर्देश दिया. ताकि इलाज का काम सीखने का मौका मिले. साथ उपायुक्त ने डॉक्टरों को रिशेप्सन का कार्य किसी क्लर्क से कराने का निर्देश दिया. जिससे कि नर्सों को अपना नैचुरल काम में लगाया जा सके.
इसके बाद एमटीसी एवं पुरुष वार्ड में इलाजरत मरीजों का हालचाल जाना. सभी वार्डों में पर्दा लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों से गम्भीर मरीजों के लिए जिला प्रशासन से मिलने वाली सहायता राशि के बारे में जानकारी दी. सभी डॉक्टरों नर्सों को अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने का निर्देश दिया.