राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर थाना अंतर्गत बंदुवा गांव में वुधवार शाम को करीब तीन बजे अचानक तेज गरज के साथ आयी. आंधी–बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई.. वहीं कई अन्य किशोर घायल हुए हैं. मृत किशोर का नाम महेश्वर उर्फ़ किशन बूढ़ीऊली (15) है जबकि घायलों में रामसिंह बानरा, धनसिंह बानरा, श्याम बानरा, दिकु बिरुली, चोनो देवगम शामिल हैं.
घटना के बाद गंभीर अवस्था में महेश्वर उर्फ़ किशन बूढ़ीऊली राजनगर सीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने जाँच किया तब शरीर में हल्की जान बची थी. इसके बाद रेफर के लिए पेपर भी तैयार कर ली गई थी. परंतु अस्पताल से निकालने के दौरान ही महेशर ने दम तोड़ दिया. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ज़ब दोपहर बाद ढाई बजे के करीब बारिश शुरू हुई तो गांव के खाली पड़े पक्के मकान में कई लड़के जमा हुए थे.
अमूमन हर दिन इस मकान में लड़के ऐसे ही बैठे रहते हैं. तेज बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली सामने स्थित बाबुल के पेड़ पर गिरी और महेशर बूढ़ीऊली समेत कई लड़कों को बिजली के झटके लगे. जिसमें महेशर बूढ़ीऊली को गंभीर झटका लगा. जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य लड़कों को हल्का झटका लगा. बाकी सभी लड़के सुरक्षित हैं.