राजनगर/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार दोपहर के बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे धान की पकी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है. बारिश और तेज हवा के चलते धान की ख़डी फसल गिर गई है. करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर आया है.
विज्ञापन
हालांकि इस बार समय पर बारिश न होने के चलते धान की खेती प्रभावित हुई है. परंतु जितने भी किसान रोपाई कर पाने सफल रहे. अच्छा पैदावार देखने को मिल रही है. धान रोपाई में लेटलीफी के चलते फसलों को पानी की आवश्यकता जरुर पड़ रही थी. परंतु जोरदार बारिश से पके फसल को भी नुकसान पहुंचने अनुमान है. किसान खेतों में धान कटाई कर रहे हैं.
विज्ञापन