राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में कनकन पट्टादार (डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज दो सरायकेला खरसावां) उपस्थित थे.
शिविर में मुख्य अतिथि कनकन पट्टादार के हाथों 203 लाभुकों के बीच 72 लाख दस हजार रुपए की परिसम्पति का वितरण किया गया. जिसमें जेएसएलपीएस की ओर से सामुदायिक निवेश निधि में 64 लाभुकों के बीच 32 लाख रुपए, कैश क्रेडिट लिंकेज में 11 लाभुकों के बीच 32 लाख रुपए, ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा) की ओर से बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन में दो लाभुकों के बीच 7 लाख 90 हजार रुपए, बाल विकास परियोजना की ओर से दिब्यांग सहायक यंत्र (ट्राईसाईकिल) में दो लाभुकों के बीच 20 हजार रुपए के चेक का वितरण किया गया. इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से 10 लाभुकों के बीच मसूर, सरसों बीज, ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा) की ओर से 34 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, समाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 20 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से 5 लाभुकों के बीच राशन कार्ड, शिक्षा विभाग की ओर से 5 विधार्थियों के बीच छात्रवृत्ति, अंचल कार्यालय की ओर से एक लाभुक को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. पीआर मार्डी, आत्मा के बीटीएम जीतवाहन मुर्मू, पीएलवी भक्तु मार्डी समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे.