कोल्हान में गुलाब चक्रवात के कारण लगातार हो रहे बारिश से एक ओर जहां जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. वहीं नदियों और तालाबों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है.

कई जगहों पर पानी सड़कों पर बह रहे हैं, तो कहीं छोटे- छोटे पुल- पुलिया भी ध्वस्त हो गए हैं. इधर राजनगर प्रखंड के हेंसल बाजार के बीच एक 65 वर्षीय महिला भाग्य गोप के खपरैल मकान बारिश की वजह से टूट गया. जहां कभी भी कोई बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से हेंसल की एक 65 वर्षीय विधवा महिला भाग्य गोप के खपरैल मकान के एक हिस्से में बड़ी दरार आ गई है. जिससे घर कभी भी गिर सकता है. जिस कारण घर के अंदर जाने और सोने में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं भाग्य गोप कहती है, कि ऐसे में हम क्या करें कहां जाएं. हमारा खपरैल मकान मिट्टी के दीवारों से बना है और बारिश में भींगने की वजह से बड़ी दरार आ गई है. जिसमें दिन-रात खतरा बना बना हुआ है. मेरा बेटा जो गाड़ी चालक है, किसी तरह मजदूरी कर अपना घर चला रहा है, किंतु घर बनाने के लिए पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण घर बनाने में असमर्थ है. मजबूरन इसी घर मे रहना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अब तक नहीं मिला है. ऐसे में हम कहां जाएं, कहां रहें यह चिंता का विषय है. महिला ने सरकार और प्रशासन से राहत की गुहार लगायी है, महिला ने प्रशासन जल्द से जल्द समस्या के समाधान की फरियाद लगायी है.
