राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला जिले के राजनगर किसान भवन में शनिवार को गैर सरकारी संस्था सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी (सीडब्ल्यूएस), केकेएस एवं बीएमजेड के संयुक्त तत्वावधान में द्विवार्षिक इंटरफेस बैठक एवं परियोजना साझाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग 15 की जिप सदस्य मालती देवगम, भाग 16 की जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, पीएम आवास के समन्वयक सावन सोय, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, पीएस मेम्बर सोमबरी बारी, अनिल सोरेन, रवि महतो, मुखिया मोटाय मेलगांडी, जेएसएलपीएस के कोऑर्डिनेटर मेनुका महतो सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
video
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जिसमें सीडब्ल्यूएस के को- ऑर्डिनेटर मोहम्मद शाबान ने संस्था द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सरकारी पदाधिकारियों एवं आमलोगों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से राजनगर प्रखंड के धुरीपदा, बान्दू एवं बीजाडीह के तीन पंचायत के नौ गांवों में कार्यक्रम चलाई जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा एवं गरीबी उन्मूलन है. परियाजना के तहत पुराने जलाशयों का जीर्णोद्धार, मेड़बंदी, समतलीकरण, गली प्लग, पौधारोपण, पोषण वाटिका, सुकर पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ा जा सके.
कार्यक्रम पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने कहा कि जब तक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं मिलकर काम नहीं करेगीं, लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास नहीं हो सकता है. इसलिए सब मिलकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के उत्त्थान के लिए कार्य करें. सीडब्ल्यूएस संस्था द्वारा सरकारी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के बीच योजनाओं को साझा को करना सराहनीय कदम है, इससे पारदर्शी आती है. कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने अपने- अपने विभागों की जानकारी संस्था के साथ साझा किया. जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. सबने मिलकर जनता के हित में कार्य करने की बात कही.
इस दौरान सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट डॉ. आनंद महतो, जेई शंकर कैवर्त, बादल टुडू, दमयंती सँवैयां, झानो सोय आदि कई लोग उपस्थित थे.