राजनगर Report By Rasbihari Mandal सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में राजनगर के नौका गांव में रविवार को उड़िया नाटक का आयोजन किया गया. नाटक मंडली उड़ीसा के बालेश्वर से आए थे. नाटक का नाम ओजोना राति रो ओजोना साथी था.

विज्ञापन
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता हीरालाल सतपति एंव ग्राम प्रधान शत्रुघ्न प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. बताया जा रहा है कि संस्थान के 60 वर्ष पूर्ण होने पर गांव के बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईशान प्रधान, भीमसेन प्रधान, सुसेन प्रधान, रतनलाल सतपति, नरसिंह प्रधान, बाईधर प्रधान, शुभंकर प्रधान सहित ग्रामीण एंव बाहर से आए हुए काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

विज्ञापन