राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला में आयोजित ख़तियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के दौरान सीएम तक अपनी बात रखने के लिए झारखंड राज्य एनएचआरएम एएनएम/ जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ एवं झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा संघ ने मंत्री चम्पई चम्पई सोरेन को महुलडीह स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य में झारखंडियों की हितैषी सरकार है. यह आपकी सरकार है. घबराएं नहीं एक-एक कर सबकी मांगें पूरी करने को प्रतिबद्ध हैं. सीएम आपकी मांगों को संज्ञान में लिये हैं. मंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि अपनी सरकार को शर्मिंदा या बेईज्जत करने की प्रयास न करें. काम पर वापस लौटें और अपनी सेवाएं दें. हेमन्त सरकार जिस तरह आंगनबाड़ी सेविका, पारा शिक्षक, कर्मचारियों की हित में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय लिया है. उसी तरह एक एक कर बारी बारी से सरकार जनता से किया वादा पूरा कर रही है. बस धैर्य रखें. 20 साल के शासनकाल में भाजपा ने राज्य का जो हाल किया है, उसे सुधारने में थोड़ा वक्त लग रहा है.