राजनगर (Pitambar Soy) झारखंड सरकार द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत चार नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने पर खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेंब्रम ने बधाई दी है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आभार प्रकट किया है.

विज्ञापन
विशु हेंब्रम ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर झामुमो, वरिष्ठ नेता विनोद पांडे, फागु बेसरा और योगेंद्र प्रसाद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर सरकार ने एक तरह से सभी लोगों की सलाह और परामर्श लेकर राज्य को आगे बढ़ाने का काम करने का निर्णय लिया है, यह स्वागत योग्य है. उम्मीद है सभी नेता सरकार के साथ मिलकर अहम निर्णय लेने में आवश्यक परामर्श देने का काम करेंगे.

विज्ञापन