राजनगर (Pitambar Soy) स्थानीय किसान भवन में रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता मकर मिलन समारोह जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, प्रदेश प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह, प्रदेश सचिव सुरेशधारी आदि उपस्थित थे.
video
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. बीजेपी सरकार ने आपसी भाईचारा खत्म कर दिया है. सद्भाव टूट रहा है है. महंगाई आसमान छू रही है. भाजपा सरकार में कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथ में देश का 70 प्रतिशत धन चला गया है. मोदी राज में अमीर अमीर होता जा रहा है, और गरीब गरीब होते जा रहे हैं. कांग्रेस ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई. भाजपा झूठे तत्त्वों को परोस कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश में लगी है, लेकिन कांग्रेस ने देश को बनाया है. कांग्रेस ने देश को आजाद करने का काम किया है. मधु कोड़ा ने कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा, कि आप हजारों कार्यकर्ताओं के समान हैं. आपके पास कांग्रेस का गौरवमयी इतिहास है. भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो या गौराव यात्रा के माध्यम से नरेंद्र मोदी की विफलताओं को जनता को बताएं. तभी संगठन मजबूत होगा.
बाईट
मधु कोड़ा (पूर्व मुख्यमंत्री)
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि मोदी जी की सरकार किसान विरोधी, मजदूर विरोधी है. देश की परिसम्पत्तियों को को बेचा जा रहा है. नौजवानों को रोजगार देने में यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. आने वाला दिन कांग्रेस का होगा. कार्यकर्ता मेहनत करें.
बाईट
जलेश्वर महतो (पूर्व मंत्री)
इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष अम्बुज कुमार, समरेंद्र तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, माधाव सिंह मानकी, गंभीर सिंह, रविन्द्र मंडल, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, पूर्व जिला महासचिव डोमन महतो, प्रकाश महतो, पप्पू राय, सुपाई जारिका, बुधराम बेसरा, भुटा राउत, मनोज कुमार महतो, राजाराम सरदार, बादल टूडू, जीतेन महतो, अनिल सुरीन, सुरेन सिंह सरदार, मधाव महतो, प्रदीप बारीक, रानी कलुंडिया आदि सराहनीय योगदान रहा.
बाईट
सुरेशधारी (प्रदेश सचिव)