राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ की अध्यक्षता में राजनगर के दुर्गा मैदान में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि सरायकेला विधानसभा प्रभारी अंबर राय चौधरी एवं प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव प्रेमेंद्र मिश्रा उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से अंबर राय चौधरी ने संगठन की स्थिति पर चर्चा की.
कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन को किस तरह से मजबूती प्रदान किया जाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ राय मशविरा किया. अंबर राय चौधरी ने पुराने कांग्रेसियों और युवाओं को साथ जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड, मंडल एवं बूथ कमेटी को जल्द विस्तार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने को कहा. अंबर राय ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भारत में जातीय जनगणना कराने की मांग की है. हमारा पार्टी का स्टैंड है कि झारखंड में भी सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना हो. ताकि कितने ओबीसी, आदिवासी, दलित और स्वर्ण हैं, उनकी आर्थिक स्थिति क्या है, इसका पता चले और उन वर्गों को सामाजिक न्याय मिले जो अपने आबादी के अनुपात में आज भी अपने हक और अधिकार से वंचित हैं. कांग्रेस पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में सिंहभूम और झारखंड के तमाम संसदीय क्षेत्र में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती देने का काम शुरू कर दिया है. बूथ मजबूत होगा तभी हम चुनाव जीते जा सकते हैं. कार्यकर्ता अपने बूथ कमेटी को मजबूत करें। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी जयराम महतो, जिला महासचिव डोमन महतो, वासुदेव प्रधान, सुपाई जारिका, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भरतचंद्र कुंभकार, मंडल अध्यक्ष मनोज महतो, भूटा राउत, राजाराम सरदार, पप्पू राय, बादल टुडू, वनमाली सरदार, जितेन महतो, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुशील सुंडी, रामेश्वर महतो, लोदो गुंदुआ, श्रीसिंह मार्डी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बाईट
अंबर राय चौधरी (प्रभारी)
Reporter for Industrial Area Adityapur