राजनगर (Pitambar Soy) भारत जोड़ो अभियान के तहत मंगलवार को राजनगर में कांग्रेस पार्टी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी गौरव यात्रा निकाली. कांग्रेस पार्टी आजादी गौरव यात्रा के तहत हर जिले में 75 किमी की पदयात्रा करेगी. जो 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी.
राजनगर में कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम के प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम एवं मोतीलाल गौड़ के नेतृत्व में शहीद ग्राम गोविंदपुर स्थित वीर डिबा किशुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गौरव यात्रा प्रारंभ की. इस दौरान वीर डिबा किशुन के वंशजों को धोती साड़ी देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद गोविंदपुर से राजनगर मुख्य बाजार तक पांच किमी पैदल यात्रा निकाली गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया, राहुल जिंदा बाद एवं अमर शहीदों के जयकारे लगाए. इसके बाद राजनगर सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पहले दिन का पदयात्रा समाप्त किया.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम एवं मोतीलाल गौड़ ने कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों को कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाना और लोगों को इसके बारे में बताना है. मौजूदा माहौल में समाज को जोड़ने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है और इस यात्रा के जरिये नफरत के खिलाफ जनता को संदेश दिया जा रहा है. राजनगर में दूसरे दिन यानी वुधवार को कुनाबेड़ा निर्मल महतो चौक से राजनगर मुख्य बाजार तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, मोतीलाल गौड़, आईटी सेल जोनल कोऑर्डिनेटर प्रकाश महतो, मनोज महतो, श्यामपद त्रिपाठी, बादल टुडू, पप्पू राय, जितेन महतो, सुधाइनो प्रधान, सुरेन सिंह सरदार, बासुदेव महतो, बकेश्वर बंकिरा, कृष्ण गुन्दुवा, आकाश महतो, रामेश्वर महतो आदि कई कार्यकर्ता शामिल थे.
video