राजनगर Report By Rasbihari Mandal बुधवार को राजनगर सीओ हरिश्चंद्र मुंडा ने अपने कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के सीएससी संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में अंचलाधिकारी श्री मुंडा ने सीएससी संचालकों के साथ चर्चा किया कि कोई भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को किसी तरह की दिक्कत न हो. उनके आवेदन पत्र को जांच पड़ताल के बाद ही अग्रसरित करें ताकि आवेदन रिजेक्ट न हो.
उन्होंने सीएससी संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि भू लागन भी लेना है. उन्होंने कहा कि जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने वालों का भू लागन राशिद भी देख लें. उन्होंने कहा कि पीएम किसान के लिए भी ई केवाईसी करें.
बैठक में मुख्य रूप से सीएससी संचालक राजीव कुमार महतो, मिथुन नन्दी, मुकेश महतो, अनिल महतो, मदन लाल महतो, देवाशीष साहु, उज्जवल महाकुड़, युधिष्ठिर मंडल, देवाशीष महतो आदि उपस्थित थे.