राजनगर/ Pitambar Soy सालों से अधूरे पड़े झारखंड से उड़ीसा प्रांत को जोड़ने वाली सरायकेला- चक्रधरपुर भाया राजनगर सड़क निर्माण में आ रही भूमि अधिग्रहण की अडचनों को दूर करने के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. सोमवार को अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा ने राजनगर के दुबराजपुर में बन रही बाईपास सड़क का निरीक्षण किया.
सीओ ने सड़क के लिए अधिग्रहित भूमि के एलाइनमेंट (मार्ग रेखा) को देखा. साथ ही किस कारण से बाईपास निर्माण कार्य रुका हैं. इसके लिए रैयतों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. सीओ ने बड़े ही सरल व मृदुस्वाभाव का परिचय देते हुए ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ कर सड़क के लिए जा रही उनकी जमीन से सम्बन्धित दावा एवं आपत्तियों को सुना. इसके बाद ग्रामीणों की समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया. सीओ ने बताय कि दुबराजपुर बाईपास सड़क का निर्माण जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि जल्द इस सड़क का निर्माण पूर्ण हो. ग्रामीणों की जो भी दावा आपत्ति हैं, उनका शीघ्र हल निकाला जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur