राजनगर (Pitambar Soy) सीओ सह प्रभारी एमओ धनंजय कुमार ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को साफ संदेश दिया है, कि यदि जनता से अनाज कम मिलने की कहीं भी शिकायत मिली तो डीलर के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में डीलरों द्वारा जनता को कम अनाज देने की जानकारी मिलने पर सीओ ने कड़े लहजे में डीलरों को सुधर जाने को कहा है.
सीओ ने कहा कि हमारे रहते आपूर्ति में कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं होगी.डीलर सावधान रहें, जनता को उनका वाजिब हक दें. डीलर खुद में यह गुमान न पाल लें कि वह खुद मुखिया है या उसकी पत्नी मुखिया है, वह कोई जनप्रतिनिधि है या बीस सूत्री का सदस्य है या कोई नेता का खासमखास है. सरकार अपनी जनता के लिए राशन भेजती है, तो इसमें बीच में कहीं कोई कटौती बर्दाश्त नहीं होगी.गोदाम से डीलरों को सही वजन पर राशन मिलता है. इसमें कोई किंतु परंतु नहीं होनी नहीं है.जनता को सही वजन पर अनाज मिले.
जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वह जनता को सही वजन पर अनाज दिलाएं. डीलर अगर जनता का राशन चोरी करता है तो उसे देखें. सीओ ने जनता से भी अपील किया कि आप अपना सही वजन पर डीलर से अनाज प्राप्त करें. कोई डीलर आपको कम राशन देता है, तो बेहिचक शिकायत करें. समस्या का त्वरित निदान होगा. आप प्रशासन पर विश्वास रखें.
हालांकि सीओ ने बताया कि जनता से अभी तक क्षेत्र में कहीं किसी डीलर से कम अनाज मिलने की लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि मिलती है तो डीलर के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीलर को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही सीओ ने यह भी कहा कि आपूर्ति विभाग में पारदर्शी लाने को लेकर सरकार के स्तर से उचित कदम उठाए गए हैं. अभी प्रत्येक राशन डीलर को डिजिटल वजन मशीन मुहैया कराई जा रही है. जो कि ई-पॉश मशीन के साथ कनेक्ट रहेगी.इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी.
बाईट
धनंजय कुमार (सीओ सह एमओ- राजनगर)