राजनगर: गत सप्ताह सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत नेटो गांव में कार से दब कर दामाद- ससुर की मौत मामले में बुधवार को मृतक रेंगटा मुखी के परिजनों से जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने मुलाकात की.
विज्ञापन
दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर रोहित महतो ने दुःख प्रकट किया. उन्होंने मृतक की पत्नी बसंती गोप एवं उनके बच्चों को सरकारी लाभ से आच्छादित करने में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया. रोहित ने बच्चों को स्पॉन्सरशिप स्कीम से जोड़ने की बात कही. समिति बच्चे का आधारकार्ड बनाने में भी सहयोग करेगी, ताकि जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जा सके.
विज्ञापन