राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ा कादल में मंगलवार को जिला बाल कल्याण समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने छात्र- छात्राओं को बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. अनाथ व असहाय बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप स्कीम के बारे में बच्चों को बताया.
जिसके तहत बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपए सरकार की ओर से दी जाती है. छात्रों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल तस्करी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे के विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिन्हा, सुनीता मार्डी, पूनम सिंह, आनंद साहू, अर्जुन प्रधान, प्रदीप कुमार हेंब्रम, मोहम्मद अखलाक उल इस्लाम एवं विद्यालय के अध्यक्ष बसंती लोहार उपस्थित थे.