राजनगर: राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके सीएचसी की नर्सों ने एक दूसरे को बधाई दी.
विज्ञापन
वहीं स्वास्थ्य केंद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ. एसएम देमता, डॉ विकास मोदक, डॉ. शरत चंद्र सरदार, डॉ. पूजा बंछोर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने नर्सों को नर्स डे की बधाई दी. इस मौके पर नर्स काजल किरण हांसदा, झानो टुडू, पूनम तिग्गा, आरती महतो, सुमित्रा, चूड़ामुनी, रानी आदि उपस्थित रहीं.
विज्ञापन