राजनगर: सरायकेला जिला के राजनगर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड की सभी सहियाओं की एचबीवाईसी (HBYC) की ऑनलाइन परीक्षा ली गई. जिसमें 25 सवाल पूछे गए. जिसे सहियाओं ने एंड्रॉयड मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा दी. वहीं परीक्षा के उपरांत उपस्थित सभी सहियाओं के बीच शिशु उपकरण किट का वितरण किया गया. डॉक्टर मनोरमा सिद्धेश के हाथों उपस्थित सहियाओं को शिशु किट वितरण किया गया. उन्होंने कहा इस किट के जरिये 3 माह से 6 माह के शिशुओं का विकास हो रहा है, कि नहीं इसकी आसानी से जांच हो सकती है. जैसे बच्चा बोल या सुन पा रहा है, कि नहीं इस किट के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है. साथ ही सहियाओं को भी अपना कार्य करने में सहूलियत होगी. कुल 265 शिशु उपकरण किट दिया जाना है, जिसमें शुक्रवार को कुल 145 सहियाओं को शिशु किट दिया गया. बाकी जो सहिया शुक्रवार को नही पहुंच पाई, उसे अगले दिन किट दे दिया जाएगा. इस दौरान बीटीटी छोटाई मार्डी ने शिशु किट के उपयोग से सम्बंधित सहियाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर डॉक्टर मनोरमा सिद्धेश, शिव वचन सहाय, बीटीटी. भोतन मार्डी, छोटाई मार्डी, स्वाति हेम्ब्रम, 14 सहिया साथी एवं कई सहिया उपस्थित थी.
विज्ञापन
विज्ञापन