चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनगर भाग संख्या 15 से स्वच्छ, संघर्षशील एवं कर्मठ जिला परिषद उम्मीदवार सुश्री चामी मुर्मू ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पोटका एवं कुजू पंचायत में डोर टू डोर कैंपेन चलाया. चामी ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है, आपका मत बहुमूल्य है. आपने मुझे पांच साल सेवा करने का मौका दिया. दुबारा सेवा करने का मौका दें.
मैंने कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की सेवा की. हमेशा समाजसेवा में रही. जिला परिषद में फंड न रहते हुए भी विभिन्न विभागों से लाईजिनिंग कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. चामी ने कहा कि 2 साल कोरोना की वजह से हम एक दूसरे से थोड़े समय के लिए दूर रहे, लेकिन कोरोनाकाल में हमने बहुत सारे जरूरतमंदों को राहत सामग्री देकर मदद करने का काम किया. मेरा राजनीति में आने का मतलब सिर्फ जनता की सेवा करना है. समाजसेवी के रूप में जल, जंगल, पर्यावरण, खेती किसानी और महिलाओं को आगे बढ़ने का काम किया है, इसलिए यह आपके हाथ में है, एक संघर्षशील, कर्मठ एवं जुझारू महिला को जिताएं, ताकि क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो. इस दौरान चामी ने अपना चुनाव चिन्ह ऐसी छाप पर वोट देकर दोबारा विजय बनाने अपील की.
video