राजनगर: राजनगर भाग 15 से जिला परिषद प्रत्याशी सुश्री चामी मुर्मू का तूफानी दौरा जारी है. चामी दीदी के नाम से मशहूर सुश्री मुर्मू इस बार दुबारा चुनाव जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान चामी को पहले की तरह ही भारी जनसमर्थन मिल रहा है.
हर गांव में चामी के समर्थन में लोग जुट रहे हैं. गुरुवार को डूमरडीहा, कुड़मा एवं राजनगर पंचायत के छूटे हुए गांवों में चामी ने जनसम्पर्क कर लोगों से वोट मांगे. प्रचार के दौरान चामी हर घर दस्तक दे रही हैं. चामी मुर्मू लोगों को बता रही हैं कि उनके जिला परिषद के कार्यकाल में कई काम हुए हैं. जिला परिषद में फंड न रहते हुए भी विभिन्न विभागों से लाईजिनिंग कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. चामी ने कहा कि 2 साल कोरोना की वजह से हम एक दूसरे से थोड़े समय के लिए दूर रहे, लेकिन कोरोनाकाल में हमने बहुत सारे जरूरतमंदों को राहत सामग्री देकर मदद करने का काम किया. मेरा राजनीति में आने का मतलब सिर्फ जनता की सेवा करना है. समाजसेवी के रूप में जल, जंगल, पर्यावरण, खेती किसानी और महिलाओं को आगे बढ़ने का काम किया है, इसलिए यह आपके हाथ में है, एक संघर्षशील, कर्मठ एवं जुझारू महिला को जिताएं, ताकि क्षेत्र का अच्छा विकास हो. इस दौरान चामी ने अपना चुनाव चिन्ह ऐसी छाप पर वोट देकर दोबारा विजय बनाने अपील की. जनसम्पर्क के दौरान सतिलाल हांसदा, जीतेन महतो, सुकमती पान समेत कई समर्थक मौजूद थे.