राजनगर: राजनगर प्रखंड को बहुत जल्द बस स्टैंड की सौगात मिलेगी. राजनगर में प्रस्तावित बस स्टैंड निर्माण को लेकर वुधवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई ने अंचलाधिकारी धनजंय कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ा, प्रमुख विशु हेम्ब्रम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जगन्नाथ हेम्ब्रम एवं पीएम आवास के समन्वयक सावन सोय के साथ गुटुसाई में स्थल का निरीक्षण किया. गुटुसई हाता चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 के किनारे अवस्थित है. यहां सड़क किनारे सरकरी भूमि है. जिसे बस स्टैंड के लिहाज से उपयुक्त माना जा रहा है. हालांकि पहले राजनगर के महराजगंज में बस स्टैंड निर्माण को लेकर जगह प्रस्तावित की गई थी, लेकिन गुटुसाई मुख्य सड़क से काफी नजदीक है. यह स्टैंड के लिहाज से उपयुक्त जगह है. इधर डीडीसी प्रवीण गागराई ने प्रखंड सभागर में विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायत में 14 वीं एवं 15 वीं वित्त आयोग से चल रही पंचायत समिति के योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही शेष बचे राशि से योजनाओं का चयन करने की बात कही और 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगनाथ हेम्ब्रम को वैक्सिनेशन कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. कहा कि एक सप्ताह में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें. आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की बात कही. वित्तीय वर्ष 2021 -22 में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का सभी लाभुकों के बीच प्रथम किस्त शत प्रतिशत भुगतान करने एवं लंबित पड़े आवास को 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार प्रखंड प्रमुख विशु हेंब्रम, प्रखंड समन्वयक आवास योजना सावन सोय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार तियु, समन्वयक पंचायती राज रस्किन टोपनो, चिकित्सा प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, राजस्व कर्मचारी विद्यासागर टुडू, नीलिमा प्रधान, पुनम देवगम आदि उपस्थित थे.
Tuesday, November 26
Trending
- saraikela-no-confidence-motion-against-vice-president सरायकेला: जिप के 12 सदस्यों ने उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाया अविश्वास प्रस्ताव; नए सिरे से होगा जिला परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव; सदस्यों ने समर्थन लिया वापस
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो युवक घायल; सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- kharsawan-mla-at-maa-akarshini-darbar खरसावां: चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ मां आकर्षिणी के दरबार पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, टेका मत्था
- sonua-health-camp सोनुआ: अस्पताल परिसर में लगा आयुष्मान आरोग्य शिविर; 181 लोगों के स्वास्थ्य का हुआ जांच
- kuchai-mla-welcome कुचाई: विधायक दशरथ गागराई के खरसावां से तीसरी बार जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाली विजय जुलूस
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई