राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड कृषि तकनीकी सूचना केंद्र आत्मा के ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (बीटीएम) अमिताभ माझी एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक(एटीएम) सुखलाल सोय का स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को कार्यालय में किसान मित्रों ने विदाई समारोह का आयोजन कर दोनों पदाधिकारियों को भावभीनी विदाई दी. वहीं नए प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी जीतबाहन मुर्मू का स्वागत किया गया.
मालूम हो कि अमिताभ माझी का चांडिल एवं सुखलाल सोय का खरसावां स्थानांतरण हुआ है. वहीं नए बीटीएम जीतबाहन मुर्मू नीमडीह से स्थानांतरित होकर राजनगर आये हैं. किसान मित्रों ने स्थानांतरित पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर विदाई दी. इसके साथ ही नए का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर विदाई समारोह में दोनों पदाधिकारी काफी भावुक हुए. बीटीएम अमिताभ माझी ने कहा कि उन्हें दस वर्षों तक राजनगर प्रखंड में सेवा का मौका मिला. पेड़ के नीचे कार्यालय की शुरुआत की थी, आज प्रखंड तकनीकी एवं सूचना केंद्र का एक अच्छा कार्यालय मौजूद है. जितने दिन रहे यहां किसान मित्रों को सक्रिय करने का कार्य किया. बहुत सारे प्रशिक्षण प्राप्त कर यहां के किसानों को जागरूक करने का काम किया.
चाहे केसीसी हो, फसल बीमा हो, सूखा राहत योजना हो, खाद, बीज, कृषि यंत्र हो हर तरह के योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया. आज किसान इतने जागरूक हुए हैं कि कृषि से सम्बंधित जानकारी लेने खुद कार्यालय पहुंचते हैं. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. आगे भी किसान मित्र यहाँ मिलजुल कर कार्य करें और किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का कार्य करें. एटीएम सुखलाल सोय विदाई समारोह में बोलते समय अत्यंत भावुक हुए. सबके प्यार व स्नेह के लिए सबको धन्यवाद किया. इस दौरान किसान मित्र शंकराचार्य महतो, विददेश्वर महतो, नीलकमल महतो, सोमनाथ महतो, पूर्व मुखिया सूराय मुर्मू, सुनील महतो, कन्हैयालाल बारी सहित काफी संख्या में किसान मित्र उपस्थित थे.