राजनगर: विगत पांच साल के अंदर मुखिया फंड से विभिन्न पंचायतों में स्थापित सोलर पानी टंकियों की हालत जर्जर अवस्था में है. प्रायः हर जगह सोलर पानी टंकी के लोहे के एंगल में जंग लगी है. कहीं टूट गई है, तो कहीं टूटने के कगार पर हैं
डुमरडीहा पंचायत के संजाड़ गांव में सोलर जलमीनर के लोहे के एंगल में जंग लग कर पूरी तरह टूट गया है. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी के सहारे से टूटे हुए एंगल को बांधकर रखा गया है. सोलर जलमीनार गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सभी लोग इसी जल मीनार के पानी पर निर्भर है.
मुखिया फंड से निर्मित उक्त जलमीनार के स्थापित हुए चार वर्ष हो रहे हैं. तीन वर्ष के बाद ही एंगल जंग लगने से टूट गया है. ग्रामीणों के सहयोग से लकड़ी बांधकर जलमीनर को खड़ा कर रखा गया है. बता दें कि जिस तरह से डुमरडीहा पंचायत के लखीपुर गांव में सोलर जलमीनार के गिरने से नीचे दबकर रीता माई किस्कू नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उससे भी बड़ी घटना घट सकती है. अब ग्रामीणों ने खराब क्वालिटी का एंगल लगाने वाले संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन