राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर में हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप मुरुमडीह पुल में शुक्रवार अहले सुबह को नदी में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर गिर गई. घटना के 24 घंटे बाद लापता ट्रेलर चालक की शव पुलिस ने बरामद की.
मृत ट्रेलर चालक जमशेदपुर के न्यू बारीडीह फौजा सिंह बागान निवासी गुरदीप सिंह (26) के रूप में हुई है. पुलिस को शव बरामद करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को टाटा से चाईबासा की ओर जाने के क्रम में ट्रेलर मुरुमडीह पुल में अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी. नदी में पानी भरा हुआ था. गाड़ी समेत चालक पानी में गिर गया था, जिससे पानी के अंदर चालक को खोज पाना मुश्किल भरा काम था. शुक्रवार को पुलिस द्वारा दिनभर खोजबीन के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाई. जिसके बाद नदी में बनी चेक डैम का पाठक खोला गया.
रात भर पानी छोड़ा गया जिसके बाद सुबह मृत्यु चालक का एक हाथ पानी के अंदर दिखा इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. शव मिलने की की खबर मिलते ही परिजन एवं बस्तीवासी उठकर राजनगर थाना पहुंचे और परिजन विलाप करते नजर आए. जानकारी के अनुसार मृतक चालक गुरदीप सिंह के सात साल की एक बेटी तथा दो बेटे एक चार साल का तथा दूसरा बेटा डेढ़ साल का है. पुलिस ने संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया.
*कइयों को की जान लील चुका है मुरुमडीह पुल*
हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर के मुरुमडीह नाला स्थित पुल में दुर्घनाएं आम बात है. इस पुल पर अब तक न जाने कितनों की जिंदगी जा चुकी है. इस सड़क पर यह पुल दुर्घटना के लिहाज से काफी खतरनाक बना हुआ है. पुल काफी संकरी है. सड़क का चौड़ीकरण हुआ. लेकिन आज तक नया पुल का निर्माण नहीं हुआ.
पुल काफी पहले बना हुआ है. दोनों ओर से पुल काफी डाउन में बना है. जिससे तेज रफ्तार वाहन अक्सर आपस में टकरा जाते हैं अथवा अनियंत्रीत वाहन पुल से गिर जाते हैं. इतने दुर्घटनाओं के बाद भी आज तक प्रशासन नहीं जागा. चार पांच साल साल पहले भी यहां एक बड़ी दुर्घटना में तीन लोग मारे गए थे. जिसमें छह महीने का नन्हा को परिणीता मार्डी नाम की एक कॉलेज युवती ने बचाया था. इसके बाद भी कई दुर्घनाएं घट चुकी हैं. बड़े वाहन नाले में गिर चुके हैं.