राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड अंतर्गत चालियामा में युवा मिलन समिति चलियामा द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, पोटका के जिप सदस्य सूरज मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ भाग लिया. जिसमें कुल 103 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. मौके पर जिप सदस्य अमोदिनी महतो ने रक्तदान को महादान बताया. कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है. इसलिए हर स्वास्थ्य व्यक्ति को रक्तदान आवश्य करना चाहिए.
विज्ञापन