राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2022 संपन्न होने के पश्चात सोमवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के डूमरडीहा, कुड़मा, गम्हरिया एवं जुमाल पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ धनजंय कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपमुखिया के लिए नाम आमंत्रित किए गए. जिसमें राजनगर प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के वार्ड सदस्यों ने एकता की मिशाल पेश करते हुए दुम्बी बारी को निर्विरोध उप मुखिया चुना. यहां निर्वाचित 10 वार्ड सदस्यों ने एकमत होकर दुम्बी बारी को चुना. गम्हरिया पंचायत से समाजसेवी केपी सोरेन की धर्मपत्नी ओलिभ ग्रेस कुल्लू मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य दोनों पदों पर निर्वाचित हुए हुई हैं. ओलिभ ग्रेस कुल्लू एक सेवानिवृत्त कारा अधीक्षक रही हैं. पंचायत में केपी सोरेन के मजबूत पकड़ व प्रभाव के कारण उनकी पत्नी दोनों पदों पर विजयी हुई हैं. ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने मुखिया पद त्याग देकर अब प्रमुख पद के लिए चुनाव लड़ेंगी. माना जा रहा है कि पंचायत में निर्विरोध उपमुखिया का चुनाव कराए जाने में केपी सोरेन की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने सभी निर्वाचित वार्ड सदस्यों को एक नाम पर सहमति बनाने की अपील की थी. उनके सम्मान में किसी वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया के लिए दावेदारी पेश नहीं की. वहीं डूमरडीहा, कुड़मा एवं जुमाल में वोटिंग के माध्यम से उपमुखिया का चुनाव हुआ। इसमें डूमरडीहा पंचायत से बबिता महतो, कुड़मा पंचायत से सावन हांसदा, जुमाल से सुशील कुमार हांसदा उप मुखिया चुने गए. तीनों पंचायतों में उप मुखिया चुनाव के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी डांगुर कोड़ा एवं धनजंय कुमार ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों को पंचायत क्षेत्र के विकास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन