राजनगर/ Ravikant Gope प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. जहां मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सदानन्द महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सतेन्द्र महतो, कार्यपालक दंडधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल कार्यलय के कर्मी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, बीपीआरओ पल्लव कुमार खडंगा आदि उपस्थित थे.
कुल 26 समिति सदस्यों में मतदान में हिस्सा लिया. जिसमे 14 ने आरती हांसदा को वोट देकर प्रखंड प्रमुख के रूप में चुना. जबकि घानी हेम्ब्रम को कुल 12 मत प्राप्त हुए. एक भी वोट रिजेक्ट नही हुआ. बता दें कि पूर्व प्रखंड प्रमुख ऑलिव ग्रेस कुल्लू के देहांत होने के बाद प्रखंड प्रमुख का पद एक वर्षों से रिक्त था. प्रखंड प्रमुख के लिए आज शुक्रवार को राजनगर प्रखंड कार्यलय में गोपनीयता के साथ चुनाव कराया गया, जिसमे आरती हांसदा प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुई. जिसे निर्वाची पदाधिकारी सदानंद महतो के हाथों निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.