राजनगर (Pitambar Soy) राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा ने राजनगर प्रखंड में अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.
उन्होंने किसान मित्रों एवं जागरूक लोगों से भी अपने स्मार्टफोन के जरिये रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बीटीएम एवं किसान मित्रों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में जल्द से जल्द अधिकतम किसानों का रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके तहत रविवार को कृष तकनीकी सूचना केंद्र, आत्मा राजनगर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जीतबाहन मुर्मू ने कालाझरना गांव में जाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुवात की. गांव में कई किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया और जागरूक युवाओं को रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी. जिससे किसान स्वयं भी अपने स्मार्टफोन के जरिये रजिस्ट्रेशन करना सीखे. मौके पर बीटीएम जीतबाहन मुर्मू ने कहा कि इस वर्ष इतनी कम वर्षा हुई है कि मवेशियों को पुआल खिलाने के लिए भी सोचना पड़ेगा. समूचे प्रदेश में भयंकर सूखे को देखते हुए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना शुरू की है. जिसके लिए अभी रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है. इस योजना के तहत 30 से 50 प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 3000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी और 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 4000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी जो अधिकतम 5 एकड़ तक ही फसल की क्षतिपूर्ति एक किसान को मिलेगी. जो 30 से 50 प्रतिशत क्षति पर अधिकतम 15 हजार एवं 50 प्रतिशत से अधिक अधिकतम 20 हजार रुपये क्षतिपूर्ति मिलेगी. इसलिए कोई किसान लाभ से वंचित न हो इसके लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें.