राजनगर Pitambar Soy जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने शुक्रवार को राजनगर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सीओ धनजंय कुमार से औपचारिक मुलाकात की. जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो के साथ गम्हरिया भाग 12 की जिला परिषद श्रीमती पिंकी मंडल, राजनगर भाग 15 की जिप सदस्य श्रीमती मालती देवगम, राजनगर भाग 16 जिप सदस्य श्रीमती सुलेखा हांसदा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, नींबू प्रधान, करमु पान,पप्पू राय आदि शामिल थे.
वहीं सभी पदाधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त कर प्रखंड व अंचल की वास्तुस्तिथियों से अवगत हुए. सभी पदाधिकारियों को सरकार की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचाने का निर्देश दिया. वहीं जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में इसी प्रकार निरीक्षण किया जा रहा है. पदाधिकारियों को निर्देश किया जा रहा है कि सभी के साथ समन्वय स्थापित कर योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. इस सम्बंध में गम्हरिया भाग 12 जिप सदस्य श्रीमती पिंकी मंडल ने बताया राजनगर प्रखंड व अंचल में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. इसी प्रकार सभी प्रखंडो में पदाधिकारी व कर्मचारी कार्य करें.
बाईट
Video Player
00:00
00:00
मधुश्री महतो (जिप उपाध्यक्ष)
बाईट
Video Player
00:00
00:00
धर्मा मुर्मू प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष
बाईट
Video Player
00:00
00:00
पिंकी मंडल (जिला परिषद सदस्य गम्हरिया- भाग 12)

विज्ञापन
विज्ञापन